
Abhishek Manu Singhvi Net Worth: कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार वह नोटों की गड्डी को लेकर चर्चा में हैं। सिंघवी कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद भी हैं। वह देश की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की ओर से केस लड़ चुके हैं। जानें कितनी है इनकी नेटवर्थ:
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी नोटों की गड्डी को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बताया कि एक रूटीन जांच के दौरान कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद करेंसी नोट की गड्डी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि नोटों की यह गड्डी सीट नंबर 222 पर मिली है जो कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट है। इस मामले को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ।
कांग्रेस सांसद सिंघवी तेलंगाना से 2024-26 तक के लिए राज्यसभा सांसद हैं। वह कांग्रेस नेता के साथ सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं। उनकी नेटवर्थ अरबों रुपये में है। यही नहीं, सिंघवी का दावा है कि वह करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में भरते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.