
Water Crisis In CG
Water Crisis In CG
शराफत अली, एम.सी.बी./मनेन्द्रगढ़
Water Crisis In CG : खोंगापानी में पानी की विकराल समस्या, दो-दो किलोमीटर झिरिया से लोग लाते हैं पानी, कीचड़नुमा पानी से नहाने को मजबूर, पानी के जद्दोजहद में बीतता है दिन,नगर पंचायत की उदासीनता
Water Crisis In CG : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की नगर पंचायत खोंगापानी में इन दिनों पानी की विकराल समस्या बनी हुई है. हालात ये है कि नगर पंचायत के कई वार्डो के लोग झिरिया (प्राकृतिक स्रोत) का पानी पीने को मजबूर हैं. वही नहाने के साथ अन्य निस्तार के लिए सूखता कीचड़
नुमा तालाब का उपयोग करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या वार्ड नंबर 6,7 और 13 नंबर में है. जहाँ के लोग सुबह से पानी के लिए बच्चो सहित पूरा परिवार जद्दोजहद करता हैं. आलम यह है कि यहाँ के निवासियों को दो किलोमीटर तक पैदल चलकर इस तपती धूप में पानी लाना पड़ता है। इसी नगर पंचायत क्षेत्र में कलेक्टर का निवास भी है पर आज तक समस्या का निराकरण नही हो सका।
Water Crisis In CG
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने बताया कि पानी की समस्या तो यहाँ साल भर बनी रहती है मगर गर्मी में विकराल समस्या बन जाती है. पार्षदों ने गर्मी से पहले नगर पंचायत के सीएमओ को अवगत कराया था. साथ में समस्या का समाधान भी बताया गया मगर उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण कई वार्डो के लोगो को परेशानी हो रही है।
वार्ड नंबर 13 के पार्षद कमलभान चौधरी ने वार्ड में पानी की समस्या को माना और बताया कि वार्ड में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. पाइप लाइन का विस्तार भी कराया गया है. मगर नगर पंचायत की उदासीनता के कारण यह चालू नहीं किया जा रहा है. कई बार इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष और सीएमओ को बोला गया मगर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है।
भीषण गर्मी में लोगो को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार सीएमओ और यहां के अध्यक्ष को इससे कोई सरोकार नही है । कलेक्टर खुद जब इस क्षेत्र में रहते हो तब ऐसे में सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है । पूरे मामले में सीएमओ तरुण एक्का कुछ भी कहने से बच रहे है।