
Vishnudev Cabinet Meeting: थोड़ी दी देर में शुरु होगी साय कैबिनेट की बैठक, गाय को ‘राजमाता’ घोषित करने सहित कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Vishnudev Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह 11:30 बजे मंत्रालय महानदी भवन में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं, जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा गाय को राजमाता का दर्जा देने का प्रस्ताव है।
Vishnudev Cabinet Meeting: बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि गाय को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से राजमाता घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उनकी सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
Vishnudev Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में धान खरीदी, राज्योत्सव और स्वास्थ्य विभाग के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इनमें धान खरीदी की तैयारियां, राज्योत्सव 2025 के आयोजन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की मांगों पर विचार शामिल है।