Virat Kohli
Virat Kohli : रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रन से जीत दर्ज की। कप्तान केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों के साथ ही कुलदीप यादव और हर्षित राणा की गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई। लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया के जश्न का माहौल कुछ अलग रहा।
Virat Kohli : मैच खत्म होने के बाद होटल में जीत का जश्न चल रहा था। कप्तान केएल राहुल ने केक काटा और टीम के अन्य खिलाड़ी जश्न में शामिल थे। लेकिन विराट कोहली इस जश्न का हिस्सा नहीं बने। बार-बार उन्हें बुलाया गया, लेकिन कोहली ने इसे अनसुना कर अपनी ही धुन में एलिवेटर की ओर बढ़ गए। इस दौरान वे लॉबी में मौजूद मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के गहन चर्चा में भी शामिल नहीं हुए।
Gautam Gambhir seen talking with Rohit Sharma at the team hotel while the Indian team was celebrating their victory by cutting a cake.🇮🇳❤️ pic.twitter.com/iw6ld3PCv4
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 1, 2025
Virat Kohli : सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और क्लिप्स में दिख रहा है कि कोहली ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ते हुए मोबाइल फोन में व्यस्त हैं और गंभीर उन्हें देखते हुए भी बातचीत का प्रयास नहीं कर पाए। वहीं, रोहित शर्मा और गंभीर के बीच हुई बातचीत के विजुअल भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Virat Kohli : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कोहली-रोहित और टीम मैनेजमेंट के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बातचीत न के बराबर है, जबकि कोहली और गंभीर के बीच भी आवश्यक संवाद का अभाव बताया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम से इंडियन ड्रेसिंग रूम का तनावपूर्ण माहौल चर्चा में आ गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






