
Viral Video : रानी बंदरिया की इंसानी हुनर ने बटोरी सुर्खियां, वीडियो वायरल
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Viral Video : रानी बंदरिया की इंसानी हुनर ने बटोरी सुर्खियां, वीडियो वायरल
रायबरेली : रायबरेली के खागीपुर संडवा गांव की रानी नाम की बंदरिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रानी अपने अनोखे हुनर और इंसानी गतिविधियों जैसी आदतों के कारण सुर्खियां बटोर रही है।
रानी के अनोखे हुनर
रानी को बर्तन धोना, खाना बनाना, सिलबट्टे पर मसाला पीसना और गोल रोटी बेलना भी आता है। यह सब देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। रानी बंदरिया का हर काम इंसानों की तरह लगता है।
दोस्ती की मिसाल
रानी और उसके मालिक आकाश की दोस्ती की कहानी भी खूब चर्चित हो रही है। दोनों की दोस्ती और रानी की निपुणता के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।
वीडियो हुआ वायरल
रानी बंदरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उसकी काबिलियत और आकाश के साथ उसकी दोस्ती की खूब तारीफ कर रहे हैं।
खागीपुर संडवा की रानी बंदरिया ने अपने खास हुनर से न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि इंटरनेट यूजर्स को भी हैरान कर दिया है।