
Viral Girl Monalisa Signs Film: बड़े पर्दें पर नजर आएगी वायरल गर्ल मोनालिसा...
नई दिल्ली: Viral Girl Monalisa Signs Movie: प्रयागराज महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और मुस्कान से वायरल हुई मोनालिसा, जो अब मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं, अपने फैंस की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब मोनालिसा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू चलाने के लिए तैयार हैं।
मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए कास्ट कर लिया है। सनोज मिश्रा मोनालिसा के गांव गए थे, जहां मुलाकात के बाद उन्होंने फिल्म साइन कर दी। इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
Viral Girl Monalisa Signs Movie: राजकुमार राव के बड़े भाई के साथ नजर आएगी मोनालिसा
डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की तैयारी में जुटे हैं। यह फिल्म मणिपुर के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई, अमित राव, भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। सनोज मिश्रा ने पहले भी समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित फिल्मों का निर्देशन किया है, जैसे ‘काशी टू कश्मीर’ और ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’। इन फिल्मों का विरोध भी हुआ था, यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। लेकिन उन्होंने इन धमकियों की परवाह किए बिना फिल्म को रिलीज किया, और दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया।
इस फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का निर्माण सनोज मिश्रा के बैनर तले किया जा रहा है, और इसके लेखक, निर्माता, और निर्देशक खुद सनोज मिश्रा हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर यामीन खान और जावेद देवरियावाले हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.