Vikas Nagar Uttarakhand : विकास नगर: इंद्रपाल सिंह : विकासनगर में भूमाफियाओं को प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं।दरअसल तकरीबन 1 साल पहले ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने आदूवाला ग्राम पंचायत की साढ़े 6 बीघा ज़मीन भूमाफियाओ से कब्जा मुक्त कराई थी।
जिसके बाद ग्राम पंचायत का बोर्ड भी प्रशासन के द्वारा जमीन पर गाड़ दिया गया था।शिमला बायपास हाईवे पर करोड़ों रुपए की इस जमीन पर लगातार माफियाओ ने नजर गड़ाई हुई है।
ग्राम पंचायत की इस भूमि पर आम का बगीचा खड़ा है।जिसके फ़सल को आज एक ठेकेदार मजदूरों सहित तोड़ने आ पहुंचा । पूछताछ में फल तोड़ने वालों ने बताया की जमीन मलिक ने फल तोड़ने की एवज में उनसे पैसे लिए हैं।
Vikas Nagar Uttarakhand
ग्रामीणों को जब पूरी घटना का पता चला तो ग्रामीणों ने फसल तोड़ रहे मजदूरों को रोकते हुए घटना की सूचना तहसील प्रशासन को देनी चाही। लेकिन फोन करने के बावजूद एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने फोन नहीं उठाया।
उप जिलाधिकारी द्वारा फोन ना उठाए जाने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी देहरादून को प्रकरण की सूचना दे दी है।इस पूरे घटनाक्रम में ताज्जुब की बात तो ये है
कि महज 1 साल पहले पंचायत की जिस भूमि से अवैध कब्जे को प्रशासन ने खुद खाली कराते हुए यहां ग्राम पंचायत के अधिकार का बोर्ड लगाया था।उस स्थानीय प्रशासन का जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को जरा भी खौफ नहीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.