VijAIpatha
VijAIpatha: नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कर्नाटक में Cyient AI Labs (CyAILS) की ‘VijAIpatha’ पहल का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एसटीईएम और रोबोटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ना है, ताकि सभी बच्चों को समान अवसर मिल सके। योजना की शुरुआत होसपेटे तालुक स्थित एक सरकारी बालिका विद्यालय से की गई।
VijAIpatha: वित्त मंत्री कार्यालय के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पांच अत्याधुनिक एआई, एसटीईएम और रोबोटिक्स लैब स्थापित की जा रही हैं। इन लैब्स में हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर, एआई-रेडी सॉफ्टवेयर, रोबोटिक्स किट, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस, विभिन्न सेंसर और सुरक्षित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।
VijAIpatha: यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप तैयार की गई है। कार्यक्रम में सीबीएसई के एआई पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है, जिससे सरकारी स्कूलों में तकनीक आधारित शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।
VijAIpatha: ‘विजएआईपथ’ का फोकस खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों पर है। इसका उद्देश्य छात्रों में डिजिटल साक्षरता, कंप्यूटेशनल सोच और नवाचार की क्षमता विकसित करना है। इस पहल से 2,000 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे और 200 से ज्यादा शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वित्त मंत्री कार्यालय ने बताया कि इस मॉडल को भविष्य में अन्य जिलों और राज्यों में भी लागू किया जा सकता है, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर पर एआई शिक्षा को बढ़ावा देने का एक प्रभावी उदाहरण बन सकेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






