
Vidisha MP News
Vidisha MP News : भोपाल मंडी बोर्ड से आय जांच दल ने चार दुकानदारों पर की जुर्माने की कार्यवाही
विदिशा गंज बासौदा, अभिनय श्रीवास्तव
Vidisha MP News : गंज बासोदा/शुक्रवार को अचानक भोपाल मंडी बोर्ड की टीम ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हो रही जींसो खरीदी की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बन गई।
Uttarakhand Flower Valley : पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी….
Vidisha MP News : जांच दल ने चार दुकान संचालकों पर पर लगभग 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है मंडी सचिव सुनील बोरकर ने बताया कि भोपाल मंडी बोर्ड से आय जांच दल द्वारा अंबानगर स्थित गेहूं खरीदी की दो दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि दुकानदार बिना
Vidisha MP News
लाइसेंस के ही अपनी दुकान संचालित कर रहा है जिसमें मोनू साहू और रामबाबू चौकसे द्वारा बिना लाइसेंस के दुकान संचालित की जा रही जिन पर दल द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई साथ ही बिट्टू जैन भी बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करते पाया गया वही गंज मोड़ स्थित
CG Korea News : कुंआ- ढोढ़ी से पानी भरने को मजबूर महिलाएं, जिम्मेदारों को परवाह नहीं
ऋषभ ट्रेडर्स की गोदाम पर पहुंचकर दल द्वारा जांच पड़ताल करते हुए दुकान में रखे जिंसों का मिलान करने पर पोटल पर गड़बड़ी पाए जाने पर ऋषभ ट्रेडर्स सहित तीनों दुकानों पर 25 हजार 50 रुपए का जुर्माना किया गया।