
Vidisha MP News
Vidisha MP News
depaak namdev
– डाक्टर और नर्सिग स्टाफ के बीच विवाद, नर्सिंग स्टाफ ने बंद किया काम
– डॉ राजकुमार वर्मा पर निजी क्लीनिक में मरीज को देखकर जिला अस्पताल में इलाज करने के लगाया आरोप
– उनके मरीजों का अन्य मरीजों के मुकाबले अतिरिक्त देखभाल करने का नर्सिंग स्टाफ पर बनाया जाता है दबाव
– एक मरीज जो 3 दिन से भर्ती है रोजाना घर चला जाता था उसकी फाइल बंद करने पर भड़के थे डॉक्टर राजकुमार वर्मा
– नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनके साथ किया गया भद्र व्यवहार को लेकर सभी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए काम बंद किया
– सिविल सर्जन को लिखित ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की
– सिविल सर्जन ने तीन सदस्य टीम बनाकर मामले की जांच करने की कार्यवाही की बात कही
Vidisha MP News : जिला अस्पताल में आकस्मिक वार्ड में उसे समय हंगामा हो गया… जब राउण्ड पर पहुंचे डॉक्टर राजकुमार वर्मा द्वारा नर्सिंग स्टाफ से एक मरीज को लेकर अलग से देखरेख करने के संबंध में निर्देश दिए गए…..
UP Badaun News : हथियार लहराते रील बनाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Vidisha MP News : स्टाफ और डॉक्टर के बीच हुई बातचीत के बाद डॉक्टर ने नर्सिंग स्टाफ के साथ व्यवहार किया बाद में सभी नर्सिंग स्टाफ ने इस बात का विरोध करते हुए काम बंद कर दिया….
नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि डॉक्टर राजकुमार वर्मा क्लिनिक पर मरीज देखने के बाद उसका इलाज जिला अस्पताल में करने के लिए भर्ती करते हैं…. साथ ही साथ नर्सिंग स्टाफ से उनकी देखरेख अलग से करने को कहते हैं…
ट्रामा सेंटर के ऑब्जरवेशन कक्ष में जहां मरीज को महज तीन से चार घंटे के लिए वह भी आपात स्थिति में रखा जाता है….. इन डॉक्टरों के मरीजों को दो-तीन दिन भर्ती रखा जाता है….
MP Bhopal News : चुनाव परिणाम आने के बाद मंत्रियों पर बढ़ेगा बेहतर प्रदर्शन का दबाव….
Vidisha MP News
इसी बात को लेकर और पिछले कई दिनों से इसी प्रक्रिया के चलते नर्सिंग स्टाफ द्वारा अपना आपा खो दिया और काम बंद कर दिया…. उन्होंने डॉक्टर राजकुमार वर्मा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की लिखित शिकायत सिविल सर्जन से की है……
नर्सों का हंगामा देख डॉ राजकुमार वर्मा भी जिला अस्पताल से भाग खड़े हुए
नर्सिंग स्टाफ का यह आरोप है कि राजकुमार वर्मा साहित कई अन्य डॉक्टर भी इसी प्रकार से निजी क्लीनिक पर मरीजों को देखकर जिला
अस्पताल में उन्हें भर्ती कर इलाज करते हैं और उनका स्पेशल ट्रीटमेंट करने को कहते हैं… वही मरीज भी इस मामले में नर्सिंग स्टाफ पर भी हावी होता है….सोमवार शाम को भी जिस मरीज को 3 दिन तक भर्ती रखा गया था….
वह रोजाना दोपहर में घर चले जाता था और शाम होते फिर आ जाता था… आज शाम को जब मरीज बिस्तर पर नहीं मिला तो नर्सिंग स्टाफ ने उसे फाइल को बंद कर दी…. इसी बात को लेकर डॉक्टर राजकुमार वर्मा ने यह हंगामा खड़ा किया….
डॉक्टर वर्मा के इशारे पर ही मरीज के परिजन ने सीएम हेल्पलाइन पर इलाज न होने की शिकायत दर्ज करवा दी…इस मामले को लेकर सिविल सर्जन रात में जिला अस्पताल पहुंचकर नर्सिंग स्टाफ का ज्ञापन लिया और इस मामले में 3 डॉक्टर की टीम बनाकर मामले की जांच करने का आश्वासन देते हुए कार्यवाही की बात कही