Check Webstories
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने ग्वालियर के महाराजबाड़ा स्थित पहले अत्याधुनिक जियो साइंस म्यूजियम का उद्घाटन किया।
इस संग्रहालय में पृथ्वी की उत्पत्ति, मानव सभ्यता और ब्रह्मांड से जुड़ी अद्भुत जानकारी प्रस्तुत की गई है। म्यूजियम में डायनासोर के अंडे समेत कई दुर्लभ भू-वैज्ञानिक नमूने रखे गए हैं, जो दर्शकों की जिज्ञासा को शांत करने के लिए अनोखे आकर्षण हैं।
म्यूजियम में दो गैलरियां बनाई गई हैं। पहली गैलरी पृथ्वी के विकास के इतिहास को दर्शाती है, जिसमें लावा निर्माण, ज्वालामुखी फूटने और पर्वतों के निर्माण जैसे विषय शामिल हैं। दूसरी गैलरी मानव सभ्यता के विकास की गाथा प्रस्तुत करती है, जिसमें डायनासोर के विलुप्त होने से लेकर मानव सभ्यता के बदलावों तक की जानकारी प्रदान की गई है।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने म्यूजियम में प्रदर्शित शिल्प और संग्रहों की सराहना की और ग्वालियरवासियों को इस अनोखे संग्रहालय की सौगात पर बधाई दी। यह संग्रहालय न केवल पर्यटकों के लिए एक आकर्षण है, बल्कि यह पृथ्वी विज्ञान के छात्रों और वैज्ञानिकों के लिए भी एक ज्ञानवर्धक केंद्र साबित होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.