
VD Sharma statement : वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को बताया मुगलों का वंशज....
VD Sharma statement
VD Sharma statement : भोपाल : गुजरात में BJP को उसी तरह हराएंगे, जैसे अयोध्या में हराया था राहुल गांधी इस बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को बताया मुगलों का वंशज कहां तुम्हारे खून में तो मुगलों का जींस है
Rashifal Today 8 July 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
VD Sharma statement : राहुल गांधी का बयान करोड़ों हिंदुओं का अपमान है वी डी शर्मा ने कहा कि आपका परिवार और आप देश को यह बता नहीं सकते कि आप क्या हो। उनके “राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया” इस शब्द का उपयोग करना भारत के करोड़ों करोड़ों हिंदुओं का अपमान है।
Raipur Breaking :- शहर में अलग-अलग जगह मिली लाश, हत्या कर आत्महत्या की आशंका
दुनिया के अंदर करोड़ राम भक्त का यह बड़ा अपमान है। जिन लोगों ने राम मंदिर के लिए अपना बलिदान दिया यह उनका अपमान है। राहुल गांधी यह तुम्हारा घमंड और गुरूर देश की जनता, देश का हिंदू, देश का सनातनी, राम भक्त तोड़ेगा। अपनी सही जगह जमीन पर आने के लिए तैयार हो जाओ।