
Varun Aaron
Varun Aaron : हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी IPL सीज़न 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीम ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन की जगह दी गई है। टीम ने IPL 2025 के समाप्त होने के तुरंत बाद ही यह बड़ा बदलाव किया है।
कोचिंग स्टाफ में नए जोश का आगमन
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए वरुण आरोन की नियुक्ति की जानकारी दी और उन्हें कोचिंग स्टाफ का एक “शानदार सदस्य” बताया। यह कदम टीम के गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वरुण आरोन का क्रिकेट करियर
वरुण आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। अपनी तेज़ गति के लिए मशहूर, उन्होंने करियर की शुरुआत में 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके सबको प्रभावित किया था। हालांकि, लगातार चोटों के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अपेक्षाकृत छोटा रहा।
A fiery addition to our coaching staff! Welcome Varun Aaron as our new bowling coach 🔥🧡#PlayWithFire pic.twitter.com/qeg1bWntC5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 14, 2025
आरोन ने जनवरी 2025 में घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया था। उनका अंतिम मैच विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेला गया था। इसके बाद उन्होंने ग्लेन मैकग्राथ के साथ MRF पेस फाउंडेशन में कोचिंग की और टेलीविजन पर क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में भी काम किया।
सनराइजर्स का IPL 2025 में संघर्ष
IPL 2025 में हैदराबाद टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भले ही उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 286 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, लेकिन पूरे सीज़न में लय बरकरार नहीं रख पाए। टीम की सबसे बड़ी चुनौतियाँ प्रदर्शन में निरंतरता की कमी, टॉप ऑर्डर पर अत्यधिक निर्भरता, और मध्य क्रम की विफलता रहीं।