
Uttarkashi News : अमित चौहान अपर सहायक अभियन्ता की अपहरण के सम्बन्ध में चार दिनों से गायब को लेकर उत्तरकाशी जिला कलेक्ट्रेट में परिजनों ने किया हगामा
विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी
Uttarkashi News : उत्तरकाशी में अमित चौहान अपर सहायक अभियन्ता की अपहरण के सम्बन्ध में चार दिनों से गायब को लेकर उत्तरकाशी जिला कलेक्ट्रेट में चंबा से पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी कर्यालय उत्तरकाशी एडएम की गाड़ी रोक कर जिला प्रांगण में नारेबाजी कर आक्रोश जताया
Uttarkashi News : जिसमें पहुंचे लोगों अमित चौहान अपर सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून जो कि दिनांक 12.05.2024 को मायं 5 बजे लगभग अपने घर से उत्तरकाशी के लिए गए थे जो की 5 दिनों से लापता बताए जा रहा है
और साथ में मोबाइल ऑफ़ आया प्रातः पूछने पर पता चला कि वह डुंडा उत्तरकाशी में है ठेकेदार के साथ एक होटल पर रुका था जो कि दिनांक 13.05.2024 को सुबह उनको होटल के सी सी टीवी कैमरे में देखा गया व उसके बाद उनका कोई पता नहीं है
जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली उत्तरकाशी में दर्ज की गयी है लेकिन अभी तक अमित चौहान का पता नहीं लग पाया है व पुलिस द्वारा अभी तक इनका कोई पता नहीं लगा पाई है।
अमित चौहान अपर सहायक अभियन्ता जो कि ठेकेदार के साथ हुंडा होटल में रुके थे व अगली सुबह 13.05.2024 से इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है काफी ढूँढने पर भी नहीं मिल पाया है
जिससे पूरा परिवार परेशान है पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसको लेकर उत्तरकाशी पहुंचे सभी परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट में जम के विरोध किया और साथ ही साथ जल्द कार्रवाई करने का मंकी की
अमित चौहान अपर सहायक अभियन्ता को ढूंढ़वाने की कृपा की जाय व उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की जाय यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो हमें गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को चक्काजाम के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।