
Uttarkashi forest fire
Uttarkashi forest fire : उत्तरकाशी के जंगलों में आग का तांडव जारी, आसमान में छाया धूंआ का गुब्बारा ।जिला मुख्यालय के वरूणावत पर्वत की तलहटी पर लगी भीषण आग।। राडी घाटी के जंगलों में भड़की आग, आग से धरासू यमुनोत्री मार्ग पर आ रहे पत्थर।।
उत्तरकाशी विनीत कंसवाल
Uttarkashi forest fire : उत्तरकाशी के जंगलों में बीते तीन चार दिनों भड़की आग से आसमान में धूंआ का गुब्बारा छाया है। जंगलों में भड़की आग की ऊंची लपटे अब आबादी तक पहुंच रहे हैं । भीषण गर्मी में आग के तांडव से वन विभाग के हाथ पांव फूल गये हैं आलम यह है कि वन विभाग के पास आग बुझाने के कोई संसाधन भी नहीं हैं ।
CG Raipur News : ढेबर परिवार की बढ़ी मुश्किलें, पिता पुत्र सहित 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Uttarkashi forest fire : बुधवार देर रात्रि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी शीर्ष पर स्थित वरुणावत पर्वत आग ने लाखों की वन संपदा को नष्ट कर दिया। आग से वरूणावत पर्वत के तलहटी में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रताप पोखरियाल द्वारा रोपित श्याम स्मृति वन पर भी खतरा मंडरा ने लगा है।
Uttarkashi forest fire
के अलग-अलग हिस्सों में बीते तीन दिनों से आग का तांडव जारी है। दिवारी खोल बनचौरा के जंगल में भीषण आग लगी है। आग की चपेट में मंगलवार दर्जनों बकरियां भी जल कर दर्दनाक मौत हो चुकी, जबकि भेड़पालक आग से झुलस गया था।वहीं यमुना वन प्रभाग के राडी घाटी के जंगलों में भड़की आग के अंगारों के साथ पत्थर धरासू यमुनोत्री राजमार्ग पर आ रहे
CM Mohan Yadav : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आजका कार्यक्रम….
जो की चार धाम यात्रा मार्ग पर दुर्घटना का न्यूता दे रहा है । वहीं टौंस, वन प्रभाग के जंगलों में भी आग लगी है।इधर डुंडा रेंजर पुजा बिष्ट ने बताया कि मुखेम रेंज केदिल सौड़, डांग छानी, मनेरा, आदि स्थानों पर आग लगी है। वहीं डुंडा धनारी बुग्याल गांव, धरासू के पास आग लगी है ।