
Uttarakhand Uttarkashi
Uttarakhand Uttarkashi
विनीत कंसवाल उत्तरकाशी
Uttarakhand Uttarkashi :उत्तरकाशी जहां पूरे उत्तरकाशी में स्वास्थ्य मेडिकल डगमगासा जाता वा दूरस्त उत्तरकाशी ज़िले के दो बड़ी ग्रामसभाओं हेतु मोरी 4 मई तथा 5 मई को आराकोट के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आराकोट अस्पताल में निषुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया
Uttarakhand Uttarkashi : जिसमें यहां विभिन्न प्रकार की बीमारियों के 700 मरीजों को से अधिक संख्या में लोग पहुंचे जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित में जांच के साथ साथ निषुल्क दवाइयां भी मुहहया करवाई गई। उक्त शिविर में डॉ के बी जोशी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एस डी सकलानी सर्जन डॉ अनिल
आर्य स्किन रोग डॉ अंजलि नौटियाल महिला रोग विसेसज्ञ डॉ तृप्ति बहुगुणा पीढ़िया डॉ सुषमा जोशी पैथोलॉजी डॉ के पी जोशी फिजिशियन डॉ आशुतोष सायना जी ऑर्थो सर्जन वा eye सर्जन के साथ रहें। उक्त कैम्प में रेड क्रॉस के चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि हमारी रेड
क्रॉस की रेड क्रॉस सोसाइटी दरा दुरुस्त क्षेत्र में जाकर निशुल्कशिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक कियाजाता है जिसको देखते हुए क्षेत्र के लोगों में काफी संख्या मेंपहुंच निशुल्क इलाज का फायदा लिया