
Uttarakhand Transfar Breaking
Uttarakhand Transfar Breaking : देहरादून : उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 6 डीएम समेत 45 IAS- PCS के विभागों में हुआ बदलाव हरिद्वार, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा के जिलाधिकारियों का हुआ तबादला
देहरादून की डीएम सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को बनाया डीएम देहरादून धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया
पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को सौंपी जिम्मेदारी बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल की जगह आशीष भटगई को दी जिम्मेदारी
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना की जगह संदीप तिवारी को दी गई अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर की जगह आलोक कुमार पाण्डेय को भेजा
प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से राजस्व विभाग हटाया प्रमुख सचिव एल एल फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हटाया गया
Uttarakhand Transfar Breaking
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवम सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाया गया
सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा हटाया गया सचिव रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा और आयुष एवम आयुष शिक्षा दी गई सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय से सचिव आयुष हटाया गया, सचिव श्रम की दी गई जिम्मेदारी
सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की दी गई जिम्मेदारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को आयुक्त आबकारी बनाया गया
सचिव विनय शंकर पांडेय से एमडी सिडकुल, आयुक्त उद्योग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी हटाई
सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को सचिव राजस्व बनाया गया कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की भी मिली जिम्मेदारी
आईएएस सविन बंसल बने जिला अधिकारी देहरादून आईएएस बंशीधर तिवारी से डीजी शिक्षा का पदभार हटाया गया आईएएस अनुराधा पॉल को डीएम बागेश्वर से हटाकर अपर सचिव स्वास्थ्य बनाया गया
Korba Breaking : हाथियों का आतंक जारी, फिर एक ग्रामीण की मौत, पहले भी 4 को उतार चूका हैं मौत के घाट
आईएएस झरना कमठान से सीडीओ देहरादून का चार्ज हटा कर डीजी शिक्षा का चार्ज दिया आईएएस प्रशांत कुमार आर्य से आबकारी आयुक्त का पद हटाया
आईएएस संदीप तिवारी बने डीएम चमोली आईएएस आशीष भट्टगई बने जिला अधिकारी बागेश्वर आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी बने डीएम पिथौरागढ़
Uttarakhand Transfar Breaking
आईएएस अपूर्वा पांडेय अपर सचिव पेयजल बनी गरिमा रोंकली ( सचिवालय सेवा) अपर सचिव खेल एवम युवा कल्याण, बनाई गई
सचिव सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाड़ा की जिम्मेदारी वापस ली गई आईएएस युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज, निदेशक स्वजल की मिली जिम्मेदारी
आईएएस धीराज गर्ब्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, अपर सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया आईएएस सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की मिली जिम्मेदारी
आईएएस डॉ. इकबाल अहमद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्राम्य बोर्ड बनाया गया आईएएस कमेंद्र सिंह को जिला अधिकारी हरिद्वार बनाया गया
आईएएस रीना जोशी को पिथौरागढ़ के डीएम पद से हटाया गया आईएएस विनीत तोमर को एमडी केएमवीएन की मिली जिम्मेदारी आईएएस आलोक कुमार पाण्डेय बने जिला अधिकारी अल्मोड़ा
आईएएस हिमांशु खुराना से डीएम चमोली का पदभार हटाया गया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई की मिली जिम्मेदारी
आईएएस अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन बनाया आईएफएस डॉ. पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज हटाया
आईएएस प्रकाश चंद को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया आईएएस सुश्री आकांक्षा को सीडीओ हरिद्वार की मिली जिम्मेदारी आईएएस मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधमसिंहनगर बनाया
आईएएस प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार से हटकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल बनाया
आईएएस जय किशन सीडीओ उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर बनाया आईएएस अभिनव शाह को सीडीओ चमोली से हटकर सीडीओ देहरादून बनाया
पीसीएस दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी से हटकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली की दी गई जिम्मेदारी आईएएस दिवेश साहनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से हटा कर मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया
पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी की मिली जिम्मेदारी पीसीएस बीएस चलाल को निदेशक प्रशासन एवं मॉनीटर गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की मिली जिम्मेदारी
Korba Breaking : हाथियों का आतंक जारी, फिर एक ग्रामीण की मौत, पहले भी 4 को उतार चूका हैं मौत के घाट
पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया पीसीएस गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी की मिली जिम्मेदारी