
Uttarakhand Rudrapur
Uttarakhand Rudrapur :
मुकेश मंडल , रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर
Uttarakhand Rudrapur : रूद्रपुर : रूद्रपुर के गुरुनानक बालिका कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षकों को पिछले छह माह से वेतन न मिलने से आज तमाम शिक्षिकाओं, शिक्षकों व कर्मचारियों के द्वारा डीएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और जल्द वेतन जिला दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने पहले कालेज की प्रधानाचार्या से इस सन्दर्भ में वार्ता की जिसके बाद वह शिक्षक नेताओं के साथ डीएम व मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
Uttarakhand Rudrapur : शिक्षिकाओं ज्ञापन सौपकर वेतन न मिलने से आ रही परेशानियों से विस्तार से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की। शिक्षिकाओं ने डीएम को बताया कि उन्हें कालेज से पिछले दिसम्बर माह 2023 से मई 2024 तक का वेतन नहीं मिला है।
Uttarakhand Rudrapur
जिस कारण उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इस सन्दर्भ में पूर्व में प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से कई बार आग्रह किया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। आर्थिक परेशानियों के कारण उनके परिवार भुखमरी के कागार तक पहुंच चुके हैं।
बच्चों की फीस, गृह ऋण, पर्सनल लोन की ब्याज सहित किश्त और घर के दैनिक खर्चें करना मुश्किल हो गया है। यदि उन्हें समय से वेतन नहीं उपलब्ध कराया गया तो उनके परिवार के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है जिसके लिए प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी जिम्मेवार होंगे। डीएम ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे।
Raipur Child Helpline : चाईल्ड हेल्पलाईन को प्रभावी बनाने पुलिस के साथ इंट्रीग्रेशन
इसके बाद समस्त आन्दोलित शिक्षक, शिक्षिकायें व कर्मचारी मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया की स्कूल प्रबंधन की आपसी विवाद के चलते शिक्षकों का वेतन नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.