Uttarakhand
Uttarakhand: देहरादून: उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून पहुंचे, जहां उनका ढोल-नगाड़ों और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित मुख्य समारोह में शिरकत की और राज्य को 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
Uttarakhand: कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने स्मारक डाक टिकट जारी किया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड आज विकास, पर्यटन और आत्मनिर्भरता के नए युग की ओर बढ़ रही है।” उन्होंने राज्य की जनता को रजत जयंती की बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
Uttarakhand: प्रधानमंत्री पेयजल, सिंचाई, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें देहरादून जलापूर्ति कवरेज योजना, पिथौरागढ़ विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, तथा देहरादून की सौंग बांध और नैनीताल की जमरानी बांध परियोजना विशेष रूप से शामिल हैं।
Uttarakhand: इसके अलावा, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय और नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र की भी आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत 28,000 किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करेंगे।
Uttarakhand: राज्य में पीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया, जबकि शहर और सरकारी भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस ऐतिहासिक दिन पर करीब एक लाख लोग एफआरआई परिसर में उपस्थित रहे और उत्तराखंड की प्रगति के इस नए अध्याय के साक्षी बने।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






