
UK CM Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आज पहुंचेंगे झबरेड़ा....
Uttarakhand News: देहरादून: केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उत्तराखंड में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। गुरुवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात कर राज्य में खेलों के विकास, उच्चस्तरीय खेल अवसंरचना और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण के लिए कई प्रस्ताव रखे।
Uttarakhand News: सीएम ने अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्चस्तरीय खेल सुविधा, देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आईस स्केटिंग रिंग, नई टिहरी में साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का उन्नयन, चंपावत के महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर रॉक क्लाइंबिंग सुविधा और 95 विकासखंडों में बहुउद्देशीय क्रीड़ाहॉल के निर्माण की मांग की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में देश का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जो प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल-संबंधी शैक्षणिक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। इसके लिए केंद्र से आर्थिक सहायता और अनुदान की अपील की गई।
Uttarakhand News: डॉ. मांडविया ने सभी प्रस्तावों पर सहयोग का भरोसा दिलाया। सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए केंद्र के सहयोग पर आभार जताया, जिसने उत्तराखंड को ‘खेलभूमि’ के रूप में नई पहचान दी।