
Uttarakhand News
Uttarakhand News
Uttarakhand News : देहरादून : घर-घर गंगाजल पहुंचाने की केंद्र सरकार की योजना परवान चढ़ने लगी है गंगोत्री और ऋषिकेश से भेजे जा रहे गंगाजल को डाक विभाग अहमदाबाद मेल और मसूरी एक्सप्रेस से देश के विभिन्न शहरों में पहुंचा रहा है
MLA Sanjay Jatav Audio Viral : बसेड़ी विधायक संजय जाटव के 2 ऑडियो जमकर हो रहे वायरल…जानें मामला
Uttarakhand News : गंगाजल की 200 एमएल की बोतल की कीमत 15 रुपये और गंगोत्री से भरी जा रही बोतल की कीमत 25 रुपये रखी गई है जीपीओ डाक सेवाएं देहरादून के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि गंगाजल की डिमांड देश-विदेश से काफी संख्या में आ रही है
और जीपीओ देहरादून सभी को घर बैठे गंगाजल उपलब्ध करा रहा है यह अपने आप में बड़ी बात भी है उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून और काठगोदाम में रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) का ऑफिस है
Uttarakhand News
अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि डाक विभाग के अनुसार गंगा जल मुख्य डाकघर, पोस्ट शॉप से ले सकते हैं ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल के माध्यम से भी मंगाया जा सकता है ऑनलइन डाक विभाग के वेबसाइट पर भी ऑर्डर किया जा सकता ह इसके लिए साइट
www.indiapost.gov.in पर जाना होगा इसमें नाम व पता अंकित करने पर डाक विभाग के कर्मी गंगाजल पहुंचा देंगे बता दें कि ऋषिकेश से भरे गए 200 एमएल गंगाजल की कीमत 15 रुपये निर्धारित की गई है हैंडलिंग या पैकिंग चार्ज के 13 रुपये अतिरिक्त देने होंगे 500 एमएल
गंगाजल की कीमत 22 रुपये हैंडलिंग या पैकिंग चार्ज 16 रुपये अतिरिक्त देने होंगे इसके अलावा गंगोत्री से भरे गए 200 एमएल गंगाजल की कीमत 25 रुपये देने होंगे हैंडलिंग या पैकिंग चार्ज 13 रुपये अतिरिक्त हैं 500 एमएल की कीमत 35 रुपये और हैंडलिंग या पैकिंग चार्ज 16 रुपये अतिरिक्त देने होंगे
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.