
Uttarakhand Nainital
Uttarakhand Nainital
भुवन सिंह ठठोला
Uttarakhand Nainital : नैनीताल : नैनीताल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की 40 छात्राओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की उनकी पढ़ाई हेतु छात्रवृति प्रदान की गई .इस श्रंखला में आज को स्थानीय बोट हाउस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान 18 छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि के चेक संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को दे कर सम्मानित किया गया
Uttarakhand Nainital : साथ ही 11 अन्य बालिकाओं को और उनकी माताओं को कार्यक्रम बेटी शिक्षित , माता वंदित के अंतर्गत उपहार दे कर समानित किया गया . विक्रम स्याल ने कहा की माताओ को भी हमने सम्मानित किया जीन माता ने अपनी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। विद्यालय में भेजा शिक्षा ग्रहण करने के लिए कुछ किड्स प्रदान कराई गई है।
Raipur News : श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि : श्रम विभाग ने जारी किया आदेश
11 विद्यालयों की छात्राएं आई थी अपनी माताओ साथ इन को किड्स मुहिया कराई गई इसके साथ ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ में 40 छात्राओं को वजीफा प्रदान किया गया 40 बच्चों का भविष्य उज्जवल हो इसका अध्ययन करके लाभ उठा सके