Uttarakhand Lok Sabha elections : 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में.....
Uttarakhand Lok Sabha elections : देहरादून : उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग से नामांकन पत्रों की जांच के बाद सात नामांकन निरस्त हो गए है. जिसके बाद अब कुल 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है।बता दे कि उत्तराखंड कि पांच लोकसभा सीटों पर 56 प्रत्याशी ही चुनावी मुकाबले में रह गए हैं।
Uttarakhand Lok Sabha elections : नामांकन पत्रों की जांच के बाद हरिद्वार में सात प्रत्याशियों की उम्मीदवारी निरस्त हो गई है। बाकी सभी सीटों पर नामांकन सही पाए गए हैं। 30 मार्च को नाम वापसी के बाद अंतिम संख्या स्पष्ट हो पाएगी।
वही अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने हरिद्वार में 21 में से सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। टिहरी सीट पर 11, गढ़वाल सीट पर 13, हरिद्वार में 14, नैनीताल सीट पर 10 और अल्मोड़ा सीट पर आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
