
Uttarakhand Latest News : पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों का राजनीतिक भविष्य तय करेगी हरिद्वार की जनता
मंगलौर, उत्तराखंड
Uttarakhand Latest News : हरिद्वार लोकसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी जीत के लिए जीजान से लगे ही हैं, लेकिन हरिद्वार लोकसभा सीट पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है, क्योंकि कोई चुनावी मैदान में खुद डटे हैं तो किसी के कंधों पर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी है। इसलिए हरिद्वार का चुनावी समर तीनों पूर्व सीएम का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा।
Uttarakhand Latest News : हरिद्वार संसदीय सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस चुनाव में उत्तराखंड के तीन पूर्व सीएम के राजनीतिक कौशल की भी परीक्षा होनी है। इनमें एक भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तो खुद चुनावी दंगल में हैं।
दूसरे पूर्व सीएम और वर्तमान सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के कंधों पर भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने का जिम्मा है। वह इस सीट पर लगातार दो बार सांसद भी रहे हैं और इस बार पार्टी ने उनकी जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को मैदान में उतारा है।
तीसरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं, जिनके बेटे वीरेंद्र रावत कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं। पार्टी हाईकमान से बेटे के लिए टिकट लेकर आए पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी कांग्रेस को चुनाव जिताने का भारी दबाव है। माना जा रहा कि हरिद्वार सीट पर भाजपा का प्रदर्शन डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की राजनीति का आगे का रास्ता तय करेगा।
उन पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की जीत पक्की कराने का दबाव है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी पार्टी की ओर से मिले इस अवसर को हर हाल में भुनाने का दबाव है। लंबे समय के बाद उन्हें यह अवसर मिला है
और उनका प्रदर्शन उनकी भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा। अगर कांग्रेस की बात करें तो पूर्व सीएम हरीश रावत का राजनीतिक भविष्य भी बेटे वीरेंद्र रावत के प्रदर्शन पर टिका है। इससे ही पूर्व सीएम रावत का कांग्रेस में राजनीतिक कद तय होगा।
ऐसे में तीनों सीएम जीतने और जिताने के लिए चुनाव में खूब पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन से पूर्व सीएम की किस्मत इस हरिद्वार लोकसभा चुनाव में खुलती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.