अवनीश गुप्ता
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार बुजुर्गों पर हमले बढ़ रहे हैं और भूमाफियाओं का राज पनप रहा है ताजा मामला ग्रीन वैली राजपुर रोड देहरादून का है
पीड़ित राकेश हेराल्ड ने बताया कि उनकी दादी को मृत दिखाकर दो भू माफियाओं सूर्य प्रताप और गोविंद लाल ने प्लॉट पर कब्जा जमा लिया है
इन दोनों भूमाफियाओं ने फर्जी बेनामा कराकर 3 करोड रुपए की प्रॉपर्टी हड़प ली है और उनके मकान को भी ढा दिया है इसके अलावा सूर्य प्रताप ने कई लड़कों के साथ मिलकर उनकी दादी को बहुत बुरी तरह लाठी डंडों से पिता वह कोरोनेशन अस्पताल में
कल से एडमिट है पीड़ित राकेश हेराल्ड ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी देहरादून से की है और उनकी मांग है कि इस मामले में उचित कार्रवाई जिला अधिकारी देहरादून करें।






