Uttarakhand
Uttarakhand : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सेवक सदन, देहरादून में आयोजित एक विशेष समारोह में चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने नव-नियुक्त प्रोफेसरों को बधाई देते हुए कहा कि यह कदम प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा और महत्वपूर्ण प्रयास है।
Uttarakhand : मुख्यमंत्री धामी ने उपस्थित असिस्टेंट प्रोफेसरों से अपील की कि वे छात्रों को केवल उच्चस्तरीय शिक्षा ही न दें, बल्कि उनमें संवेदनशीलता, सहानुभूति और मानवता की भावना भी विकसित करें। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक तभी पूर्ण माना जाता है जब वह अपने ज्ञान के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी ईमानदारी से निभाए।
Uttarakhand : सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार पर कार्य कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 61 लाख से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिसके जरिए 17 लाख से ज्यादा मरीजों का लगभग ₹3300 करोड़ से अधिक का कैशलेस इलाज किया गया है।
Uttarakhand : उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी उनके जिले में ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं और दो और कॉलेजों का निर्माण तेजी से जारी है। देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी स्थापित किए जा चुके हैं।
Uttarakhand : स्वास्थ्य सेवाओं में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए सरकार लगातार नियुक्तियां कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 356 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, साथ ही 1248 नर्सिंग अधिकारियों और 170 तकनीशियनों को नियुक्त किया जा चुका है। लगभग 600 और नर्सिंग अधिकारियों की चयन प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






