
Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News : महाराजगंज, मार्तण्ड गुप्ता : खबर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से हैं जहा सोहगीबरवा वन्य जीव परभाग मधवालिया रेंज कार्यालय पर तैनात बाबू का पैसा लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वीडियो में एक शख्स बाबू को कुछ रुपए गिन कर दे रहा है जिस रुपए को बाबू भी खूब धीरे धीरे रुपए को गिन कर टेबल पर रख देता और जो शक्स पैसा दिया था वापस चला जाता वही वीडियो कल दिन में वायरल हो गया
जिस वीडियो की जांच वन विभाग द्वारा कराया जा रहा हैं।वन क्षेत्र अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि यह वीडियो 9 जून का है जिस दिन माधवलिया वन क्षेत्र से तीन आरोपियों के सहित दो बाइक को रेंज कार्यालय निचलौल लाया गया था
जहां पर तीनों आरोपियों के ऊपर जुर्माने की कारवाई की गई हैं । जुर्माने की जो रकम थी उसी का वीडियो वायरल कर के मोटरसाइकल छुड़ाने का दबाव बनाए जा रहा है सुनिए क्या कहना है रेंजर अजीत कुमार का
Pakhanjoor News : किचन शेड और ताडपत्री के नीचे अपना भविष्य गढ़ने को मजबूर बच्चे…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.