
Uttar Pradesh Crime News : शादी की खुशियां जब मातम में हुईं तब्दील...जानें फिर क्या हुआ
Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में जब एक घर में बारात जाने की तैयारियों के बीच मंगल गीतों के साथ नाच गा रहीं थीं महिलाऐं तभी बेटे की आई मौत की ख़बर, परिजनों के उड़े होश
Uttar Pradesh Crime News : नर्सिंग कोर्स के दौरान हुए प्रेम के चलते प्रेमिका से हो रही थी शादी एक दिन पहले चढ़ा था मृतक का तिलक, चंद घंटों के बाद आई मौत की ख़बर
शाहजहांपुर।तिलहर क्षेत्र के गांव खनपुरा निवासी रेल विभाग में ट्रेन मैनेजर पद पर तैनात श्रीराम वर्मा के बेटे लखन वर्मा 26 वर्ष की बुधवार को तिलक रस्म के साथ शादी की तैयारियां शुरु हो गई
ओर सभी नाते रिश्तेदारों का आना शुरु हो गया जहां, गुरुवार को बदायूं जनपद के उझानी क्षेत्र के गांव भवानीपुर में रमेश चंद्र वर्मा की बेटी प्रभा वर्मा संग हुए वैवाहिक रिश्ते के तहत बारात जानी थी । जिसको लेकर बारात की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थीं । इसी दौरान घर से निकले लखन के ट्रेन से कट जाने की मनहूस खबर से घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।
मृतक के पिता श्रीराम वर्मा ने बिलखते हुए बताया कि उनके तीन बेटी तथा तीन बेटों में लखन मझला बेटा था । लखन ने बरूण अर्जुन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स किया । इसी दौरान उसके साथ कोर्स कर रही एक लड़की से लखन को प्रेम हो गया । पिछले दो सालों से शादी का मामला चल रहा था ।
उनकी लड़की के घरवालों से कभी कोई बात नहीं हुई । बुधवार को वह लोग तिलक चढ़ाने आए । तिलक में कार व अन्य सामान भी दिया था जिसके बाद गुरुवार को बारात जानी थी ।
जिसकी तैयारी चल रहीं थीं, इसी बीच लखन घर से चला गया, थोड़ी ही देर में उसके ट्रेन से कट जाने की मनहूस खबर ने सभी को झकझोर दिया, उन्होंने बताया कि लखन की सिर्फ लड़की से बात होती थी, अब पता नहीं दोनो के बीच में क्या बात हुई जो मेरे बेटे ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया ।
युवक के ट्रेन से कटने की खबर पर आरपीएफ व तिलहर पुलिस पहुंची । सीमा विवाद के चलते शाहजहांपुर जीआरपी से एसआई रजनीश कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे । और क्षत विक्षत शव को रेलवे ट्रैक से हटबाकर ट्रैक सुचारू करवाया गया ।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर साबरी ट्रेन संख्या 02191 अप जबलपुर हरिद्वार समर स्पेशल स्टेशन से गुजरते ही खंबा संख्या 1256/26 -27 के बीच युवक ट्रेन से कटा है । युवक के शरीर के टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक बिखरे बरामद हुए । जबकि सिर इंजन व्हील में फंसा चला गया ।
जिसे कटरा में तीन रोककर निकाल कर लाया गया । घटना रेल यार्ड के भीतर होने के चलते जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया ।
सूत्रों द्वारा बताया गया है, कि लखन इससे पूर्व भी दो बार रेलवे ट्रैक पर कटने के लिए जा चुका है, लेकिन समय से जानकारी हो जाने पर परिजनों ने उसे कटने से बचा लिया गया ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.