टैरिफ का डर दिखाने वाले US को भारत ने सिखाया सबक, फाइटर जेट F-35 खरीदने का कोई इरादा नहीं
US India Trade: नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद भारत कड़ा रुख अपनाया हुआ है। संसद से अमेरिका को कड़ा संदेश दिया जा चुका है। वहीं, अब फाइटर जेट F-35 को लेकर भारत अमेरिका को सबक सिखाने में जुटा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत ने साफ कर दिया है कि वो एफ 35 की खामियों की वजह से खरीदने के लिए इच्छुक नहीं है। ट्रंप के टैरिफ के पीछे भारत पर हथियारों के खरीद के लिए दबाव बनाना एक मकसद है। ट्रंप ने अप्रत्यक्ष तौर पर धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत एफ 35 और दूसरे अमेरिकी हथियारों को खरीदे वरना अमेरिका पाकिस्तान को शह देगा।
बता दें एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को संसद से अमेरिका को कड़ा मैसेज दिया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। गोयल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई तथा उद्योग जगत के सभी हितधारकों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है।
US India Trade: क्या कहा था ट्रंप ने
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, सब कुछ ठीक नहीं है। इसलिए भारत को 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से खरीद को लेकर जुर्माना भी देना होगा। उन्होंने कहा, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने पिछले कई वर्षों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके शुल्क बहुत अधिक हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारत ने रूस से अपने सैन्य उपकरण और ऊर्जा उत्पाद तब खरीदे है जब हर कोई चाहता है कि रूस, यूक्रेन में हत्याएं बंद करे।
ट्रंप ने भारत और रूस के करीबी संबंधों को लेकर उन पर तीखा प्रहार किया और कहा कि दोनों देश अपनी डेड इकॉनोमी को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






