US delegation meets Dalai Lama
US delegation meets Dalai Lama
US delegation meets Dalai Lama : भारत पहुंचे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तिब्बत को जल्द ही आजाद देश की मान्यता मिल जाएगी। अमेरिकी संसद के निचले सदन में प्रस्ताव पास हो गया है। जल्द ही इस पर राष्ट्रपति हस्ताक्षर करेंगे। अमेरिकी के प्रतिनिधिमंडल आज बुधवार को तिब्बती धर्मगुरु से मुलाकात करेंगे। अमेरिका के इस रुख से बौखलाए चीन ने कहा, US दुनिया को गलत संकेत भेजना बंद कर दे। दलाई लामा धर्म की आड़ में चीन विरोधी अभियान चला रहे हैं।
Political News : किरण चौधरी आज दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में थामेंगी भाजपा का दामन
US delegation meets Dalai Lama : अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन माइकल मैक्कॉल के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल विशेष विमान से कल मंगलवार को धर्मशाला के गगल एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर तिब्बती समुदाय ने उनका स्वागत किया। शाम को माइकल और अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सदन की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने निर्वासित तिब्बत सरकार की संसद को संबोधित किया और तिब्बत की आजादी का समर्थन किया।
Sagar Bus Strike Day 6 : लगातार छटवे दिन भी जारी रही बसों की हड़ताल…यात्री हलाकान
प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दलाई लामा, भारत सरकार के अधिकारियों व अमेरिकी व्यावसायियों से मुलाकात करेगा। दलाई लामा इलाज के लिए 20 जून को अमेरिका जा रहे हैं। उनकी यात्रा से पहले मैक्लॉडगंज में प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात के लिए पहुंचा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






