UP News
UP: लखनऊ। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आंबेडकर की सभी मूर्तियों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई बार असामाजिक तत्व मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हैं, इसे रोकने के लिए राज्य सरकार हर मूर्ति के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाएगी और उन पर छत्र भी लगाया जाएगा।
UP: सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि चतुर्थ श्रेणी, संविदा और सफाई कर्मियों को उचित मानदेय देने के लिए सरकार ने नया कॉरपोरेशन बनाया है। अगले एक-दो महीनों में सभी कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी प्रदान की जाएगी। यह कदम सरकार के जीरो पॉवर्टी अभियान का हिस्सा है। सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़े वर्ग के गरीब परिवारों की पहचान लगभग पूरी कर चुकी है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड, पेंशन या आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें जल्द ही ये सुविधाएं दी जाएंगी। जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें घर उपलब्ध कराया जाएगा।
UP: सीएम योगी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले दल न सिर्फ देश का नुकसान कर रहे हैं, बल्कि बाबा साहेब के विचारों का भी अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में न्याय, समता और बंधुता का मार्ग दिखाया और पीएम मोदी के नेतृत्व में इन्हीं सिद्धांतों पर योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन दर्शन आज भी प्रेरणा देता है और डबल इंजन सरकार समाज के हर गरीब, दलित और वंचित को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






