
UP Suspend
UP Suspend : अमरोहा। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ‘खाकी पर दाग’ का मामला सामने आया है। जिले के एसपी अमित आनंद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त पाए गए छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यही नहीं, थाना प्रभारी को भी पद से हटा दिया गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
UP Suspend : सूत्रों के अनुसार, मुन्नवरपुर चौकी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का खेल चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि चौकी पुलिस की मिलीभगत से यह कारोबार फल-फूल रहा है। शिकायतें बढ़ने पर एसपी ने सीओ नौगांवा सादात को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच में चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
UP Suspend : जांच रिपोर्ट सामने आते ही एसपी अमित आनंद ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। इस कदम ने विभाग में हलचल मचा दी है। एसपी अमित आनंद ने स्पष्ट कहा कि “भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जांच में दोषी पाए गए हर व्यक्ति पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”