
UP Pilibhit News : करंट की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली, 19 लोग झुलसे...
UP Pilibhit News : पीलीभीत में करंट की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली: 19 लोग झुलसे, उर्स में शामिल होने जा रहे थे सभी
मुनेंद्र सिंह, पीलीभीत
UP Pilibhit News : पीलीभीत में ट्रैक्टर ट्राली के करंट की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान उर्स में शामिल होने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 19 लोग झुलस गए। घटना के बाद सभी लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
UP Pilibhit News : जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जानकारी के मुताबिक रसूला फरदिया गांव के रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर शुक्रवार को भरा पचपेड़ा गांव में उर्स में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही कैमोर गांव के पास पहुंची तभी अचानक तार टूटकर ट्रॉली पर गिरने से हाई टेंशन लाइन का करंट ट्रैक्टर ट्राली में उतर आया। हादसे के दौरान 19 लोग झुलस गए।
आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना देते हुए विद्युत सप्लाई बंद करवाई और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Dehradun Uttarakhand News : स्कूल बस और वैन का होगा फायर सेफ्टी ऑडिट
कई बच्चे भी झुलसे घटना के दौरान करंट की चपेट में आने वाले 19 लोगों में कई मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। उर्स में शामिल होने जा रहे लोगों के करंट की चपेट में आने की जानकारी मिलने के बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। मामले पर जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया घटना की जानकारी मिली थी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।