UP News :
UP News : लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए राज्य में चल रहे सुनियोजित धर्मांतरण नेटवर्क पर लगातार कड़ी कार्रवाई की है। पिछले आठ वर्षों में 16 आरोपियों को दोषी ठहराकर जेल भेजा जा चुका है। इनमें से 12 दोषियों को आजीवन कारावास, जबकि 4 को 10-10 वर्षों की सजा सुनाई गई है। साथ ही कोर्ट ने सभी पर अर्थदंड भी लगाया है।
UP News : डीजीपी राजीव कृष्णा ने किया खुलासा
उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि ये गिरोह न केवल यूपी में बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों में भी सक्रिय थे। इनका मकसद देश में धार्मिक असंतुलन फैलाकर जनसांख्यिकी को प्रभावित करना और सामाजिक शांति को बाधित करना था। उन्होंने बताया कि यह गिरोह प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से प्रेरित भी पाए गए हैं और विदेशी फंडिंग के माध्यम से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
UP News : 450 से अधिक अवैध धर्मांतरण प्रमाण-पत्र जब्त
अभियान के दौरान आरोपियों के कब्जे से 450 से अधिक फर्जी धर्मांतरण प्रमाण-पत्र और बड़ी मात्रा में विदेशी फंडिंग से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। कई मामलों में बिना FCRA अनुमति के विदेशी फंडिंग प्राप्त कर धर्मांतरण के प्रचार-प्रसार में खर्च की जा रही थी।
UP News : मानसिक दबाव और प्रचार के हथकंडे
जांच में सामने आया कि पीड़ितों पर मानसिक दबाव बनाकर, लालच देकर या डराकर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था। धर्मांतरण के बाद उन्हें विज्ञापन और रैलियों में मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर दूसरों को प्रभावित किया जाता था।
UP News : अभियोजन विभाग ने पेश की प्रभावशाली पैरवी
डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर सशक्त पैरवी करते हुए आरोपियों को कोर्ट में सजा दिलाई गई। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य था कि ऐसे गिरोहों की जड़ें उखाड़ी जा सकें और धर्मांतरण के नाम पर चल रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
UP News : जिन 16 आरोपियों को कोर्ट से मिली सजा
- मोहम्मद उमर गौतम
- मौलाना कलीम सिद्दीकी
- काज़ी जहांगीर आलम कासमी
- इरफान शेख उर्फ इरफान खान
- सरफराज अली जाफरी
- कौशर आलम
- फराज बाबुल्लाह शाह
- अब्दुल्ला उमर
- धीरज गोविंद राव जगताप
- सलाउद्दीन जैनुद्दीन शेख
- प्रसाद रामेश्वर कांवरे उर्फ आदम
- अर्सलान मुस्तफा उर्फ भूप्रिय बंदो
- मोहम्मद सलीम
- राहुल भोला
- मन्नू यादव
- कुणाल अशोक चौधरी
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






