
UP News
UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में ग्रामीण स्तर तक खेल अवसंरचना का विकास हुआ है और 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जिसके मामले में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी है।
UP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश में खेलों के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। ‘खेलो इंडिया’ पहल के तहत युवाओं को खेलों से जोड़ा गया, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चौंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी इन उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। योगी ने जोर देकर कहा कि स्वस्थ शरीर ही धर्म और कर्तव्य की पूर्ति का माध्यम है, और इसके लिए खेल सर्वाेत्तम विकल्प है। उन्होंने प्राचीन भारतीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा, “शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम।”
UP News : सीएम योगी ने नागपंचमी के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति के प्रदर्शन का अवसर है। गोरखनाथ मंदिर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही कुश्ती प्रतियोगिता की परंपरा को अब प्रदेश स्तरीय स्वरूप देकर और भव्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन युवाओं के लिए उत्साह और उमंग का माध्यम बन रहा है। साथ ही, उन्होंने नागपंचमी पर जीव-जंतुओं के प्रति करुणा और संरक्षण के भाव को भी महत्वपूर्ण बताया।
UP News : पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम योगी ने विजेताओं को सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश केसरी खिताब जीतने वाले गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी को 1.01 लाख रुपये और गदा, उपविजेता बागपत के उत्तम राणा को 51 हजार रुपये, उत्तर प्रदेश कुमार खिताब विजेता गोरखपुर खेल छात्रावास के सौरभ को 1.01 लाख रुपये और गदा, उपविजेता रमन सिंह को 25 हजार रुपये, तथा वीर अभिमन्यु खिताब विजेता गोंडा के मोनू को 51 हजार रुपये और गदा, उपविजेता जनार्दन को 25 हजार रुपये प्रदान किए गए। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर रहे पहलवानों को भी 21-21 हजार और 11-11 हजार रुपये के पुरस्कार दिए गए।
UP News : खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश खेल अवसंरचना और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में अग्रणी बन रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए गए हैं। गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर मिनी स्टेडियम और स्टेडियम बनाए गए हैं, जबकि युवक और महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई हैं।
UP News : इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, हॉकी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, और अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.