
विहिप ने भगवा मार्च निकाला, गोपाल राय को सुरक्षा देने की मांग, कहा- छांगुर का भंडाफोड़ किया, अब उनको जान का खतरा
UP News: लखनऊ। धर्मांतरण के खिलाफ मुहिम चलाकर सुर्खियों में आए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को धमकियां मिल रही हैं। इसके विरोध में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ की सड़कों पर भगवा मार्च निकाला।
UP News: संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी सैयद नकवी ने कहा कि गोपाल राय ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। सैकड़ों हिंदू परिवारों को जबरन धर्मांतरण से बचाया।
UP News: छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट बलरामपुर से लेकर सऊदी अरब और दुबई तक फैला हुआ था। इस रैकेट के खुलासे के बाद गोपाल राय को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्हें सऊदी अरब और पाकिस्तान से फोन कॉल आ रही हैं। आजमगढ़ से सोशल मीडिया के माध्यम से भी धमकियां दी गई हैं।
UP News: CM योगी के नाम सौंपा गया ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। गोपाल राय के साथ-साथ धर्मांतरण के शिकार रहे पीड़ितों को भी तत्काल सुरक्षा दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि छांगुर के चंगुल से मुक्त कराए गए 15 हिंदू परिवारों की ‘घर वापसी’ भी गोपाल राय की अगुआई में कराई गई थी। किसी भी समय उन पर जानलेवा हमला हो सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.