UP News
UP News : वाराणसी: पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 467 किलो चांदी और 644 किलो गिलट बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जो पकड़ी गई धातु के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जानकारी के मुताबिक, यह अवैध खेप दीपावली और छठ पर्व के मौके पर बाजार में खपाने की योजना के तहत लाई जा रही थी।
UP News : कार्रवाई
वाराणसी के सिगरा इलाके में एसओजी-2 और सिगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। डीसीपी क्राइम टी. सरवनन ने बताया कि यह कार्रवाई रोडवेज चौकी के पास की गई, और मौके पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पहुंची। बरामद चांदी और गिलट को बाजार में अवैध रूप से खपाने की योजना थी।
UP News : आरोपी और नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी आगरा और मथुरा से प्राइवेट बस के ज़रिए ज्वैलरी लाते थे और वाराणसी में छोटी गाड़ियों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते थे। बरामद चांदी ब्लॉक, पायल और सिक्कों के रूप में मिली। सभी आरोपी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और उनका नेटवर्क पूर्वांचल से लेकर बिहार और झारखंड तक फैला हुआ है।
UP News : ऑपरेशन चक्रव्यूह की पृष्ठभूमि
डीसीपी सरवनन ने बताया कि दीपावली से पहले अवैध सोना-चांदी कारोबार करने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं। पिछले तीन महीनों से ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पूरे बनारस में वाहनों और संदिग्धों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी अभियान के दौरान मंगलवार को एक ओवरलोड वाहन को रोका गया और तलाशी लेने पर कुल 1129 किलो सफेद धातु (चांदी और गिलट) बरामद हुई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






