UP News : फतेहपुर। जिले के खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के मझटेनी गांव में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां 11 हजार केवी की जर्जर हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटकर दो युवकों पर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।
UP News : जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय ब्रिजलाल और 45 वर्षीय राजू तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही जर्जर हाई वोल्टेज लाइन अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गई। करंट की चपेट में आते ही दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दोनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।
UP News : ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि लंबे समय से जर्जर तारों की शिकायत की जा रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की और जमकर नाराजगी जताई।
UP News : ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तार टूटने से हुई इस घटना के लिए सीधे तौर पर विद्युत विभाग जिम्मेदार है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले में दोषी एसडीओ और लाइनमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






