
UP News
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मलौली गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी के लिए पटाखे लेकर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की रास्ते में हुए विस्फोट में मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक गाय की भी जान चली गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
UP News : जानकारी के अनुसार, दो युवक, जो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, शादी समारोह के लिए आतिशबाजी खरीदने गए थे। दोनों बाइक पर पटाखे लेकर मलौली गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक उनके सामने एक गाय आ गई, जिससे बाइक टकरा गई। टक्कर के कारण दोनों युवक बाइक से गिर पड़े, और इसी दौरान उनके पास रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। इस भीषण विस्फोट में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और गाय भी मारी गई।
UP News : विस्फोट इतना जोरदार था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गोसाईगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।