UP News : मुरादाबाद। जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। खेतों में बथुआ तोड़ने निकलीं दो सगी बहनों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और जिसने भी मंजर देखा, उसका कलेजा कांप उठा।
UP News : यह हादसा बीजना चक बेगमपुर रेलवे अंडरपास के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक कशिश (18) और तनिष्का (15) घर से पास के खेतों की ओर जा रही थीं। रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में दोनों बहनें आ गईं। तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
UP News : हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
