UP News
UP News : अमेठी। जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान ने सोमवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत अमेठी ब्लॉक के कोहरा गांव में औचक निरीक्षण किया तो पूरी व्यवस्था बेपटरी मिली। गांव में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक और सफाई कर्मी कोई भी ड्यूटी पर नहीं मिले। सिर्फ 5 गणना प्रपत्रों का ही डिजिटलीकरण हुआ था, जबकि गांव में सैकड़ों मतदाता हैं। गंभीर लापरवाही पाकर डीएम भड़क गए और सभी पांच कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दे दिए।
UP News : निरीक्षण के दौरान बीडीओ अमेठी बृजेश सिंह भी मौके पर नहीं मिले। इसे गंभीर कर्तव्यहीनता मानते हुए डीएम ने उन्हें पद से हटा दिया और निलंबन के साथ विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति शासन को भेज दी। उनकी जगह प्रवीण कुमार को अमेठी ब्लॉक का नया प्रभारी बीडीओ बनाया गया है।
UP News : डीएम संजय चौहान ने साफ चेतावनी दी कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और डिजिटलीकरण समयबद्ध पूरा करना होगा, वरना और सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से पूरे जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है और अब सभी अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट मोड में आ गए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






