
UP News
UP News : हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर रविवार शाम एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया और सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। मामूली कहासुनी के बाद एक युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया।
UP News : घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप की है। शाहाबाद निवासी एहसान खान, उनकी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान अपनी बलेनो कार में सीएनजी भरवाने पहुंचे थे। पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने सुरक्षा नियमों के तहत उन्हें कार से उतरने को कहा। इसी बात को लेकर परिवार ने आपत्ति जताई और कहासुनी शुरू हो गई।
UP News : विवाद बढ़ा तो अरीबा खान गुस्से में कार की ओर दौड़ी, अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और सीधे कर्मचारी रजनीश के सीने पर तान दी। उसने धमकी दी, “इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचानना मुश्किल हो जाएगा।” यह देख पंप पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने साहस दिखाकर बीच-बचाव किया और अरीबा को पीछे हटाया।
UP News : इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में अरीबा की धमकी साफ सुनी जा सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को थाने बुलाया। कर्मचारी रजनीश की तहरीर पर एहसान खान, हुस्नबानो और अरीबा खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 जिंदा कारतूस भी जब्त कर लिए हैं। बिलग्राम थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रिवॉल्वर की वैधता और संबंधित लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। सीओ बिलग्राम रविप्रकाश ने कहा कि सभी कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।