
UP News
UP News : अमरोहा: जनपद की साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। Shine.com और Naukri.com जैसे प्रतिष्ठित नौकरी पोर्टल्स के नाम पर देशभर में लोगों को ठगने वाले एक सक्रिय साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल उर्फ नकुल, अंकुर, और योगेन्द्र उर्फ कल्लू के रूप में हुई है, जो सभी अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रहमाबाद की मढैया गांव के रहने वाले हैं।
UP News : कैसे करते थे साइबर ठगी
यह गिरोह Shine और Naukri जैसे जॉब पोर्टल्स की आड़ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से रजिस्ट्रेशन, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फर्जी ऑफर लेटर के नाम पर पैसे वसूलता था। इसके बाद पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर देते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग पिछले दो वर्षों से देशभर में इसी तरह की ऑनलाइन ठगी कर रहा था। ये लोग जॉब सीकर का डाटा खरीदकर कॉल सेंटर स्टाइल में ऑपरेट करते थे। गैंग का एक सदस्य गरीबों के नाम पर फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड खुलवाता, दूसरा एटीएम से कैश निकालने का काम करता, जबकि तीसरा पूरे नेटवर्क का संचालन और निगरानी करता था।
UP News : प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सुराग
एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन और एएसपी साइबर क्राइम अखिलेश भदौरिया व सीओ धनौरा अंजली कटारिया के नेतृत्व में गठित टीम ने “प्रतिबिंब पोर्टल” पर दर्ज संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच के आधार पर यह कार्रवाई की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने आंध्र प्रदेश के आदिल कोडरू नामक युवक से Shine.com के नाम पर ₹22,480 की ठगी की थी। जिस मोबाइल नंबर से कॉल की गई थी, वह फोन मौके से बरामद हुआ।
UP News : आगे की कार्रवाई
साइबर सेल ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के खिलाफ देशभर में कई शिकायतें दर्ज हैं, जिनकी जांच जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.