
UP News
UP News : गोरखपुर। विजयादशमी के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गौ शाला में गौ पूजन किया। उन्होंने गौ माता के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया और प्रेमपूर्वक उन्हें गुड़, पूरी और चावल के लड्डू खिलाए। सीएम योगी की गौ सेवा और गौ वंश के प्रति आत्मीयता इस दौरान स्पष्ट दिखाई दी।
UP News : सीएम योगी ने हमेशा की तरह गौ वंश के प्रति अपनी संवेदनशीलता और लगाव का परिचय दिया। गौ पूजन के दौरान उन्होंने गौ माता को दुलारा और उनकी सेवा की। इसके साथ ही, उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित भीम सरोवर का पूजन किया और वहां की मछलियों को लाई खिलाई। यह अनुष्ठान विजयादशमी की परंपराओं का हिस्सा रहा।
UP News : गौ पूजन का यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है। सीएम योगी ने इस अवसर पर गौ माता को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए उनकी सेवा को जीवन का पुण्य कार्य बताया। यह परंपरा गोरखनाथ मंदिर की आध्यात्मिक विरासत को और मजबूत करती है।