UP News
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (UPPAC) के स्थापना दिवस समारोह–2025 का आयोजन 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर, महानगर में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पीएसी की विभिन्न वाहिनियों, उत्कृष्ट जवानों, खिलाड़ियों, बाढ़ राहत दल, पुलिस मॉडर्न स्कूलों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में जवानों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अनुशासन, खेल भावना और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
UP News : मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वोत्तम वाहिनी, अतिउत्तम वाहिनी, प्लाटून ड्रिल, डिमॉन्स्ट्रेशन, बाढ़ राहत दल और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व जवानों को पुरस्कार प्रदान किए। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ को उत्तम वाहिनी, 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर को अतिउत्तम वाहिनी और 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को सर्वोत्तम वाहिनी का सम्मान मिला। वहीं प्लाटून ड्रिल और डिमॉन्स्ट्रेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 36वीं, 37वीं और 41वीं वाहिनियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बाढ़ राहत कार्य में सराहनीय योगदान के लिए 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल घोषित किया गया।
UP News : खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के मुख्य आरक्षी किशन कुमार मिश्र को सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने अखिल भारतीय भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। शिक्षा के क्षेत्र में पुलिस मॉडर्न स्कूलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी सम्मान मिला। मिडिल सेकेंड्री वर्ग में पुलिस मॉडर्न स्कूल बहराइच और सीनियर सेकेंड्री वर्ग में डॉ. भीमराव आंबेडकर एकेडमी, मुरादाबाद को बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली साक्षी सेमल, शुभ्रा सक्सेना और आदर्श तिवारी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
UP News : समारोह के दौरान पीएसी जवानों और खिलाड़ियों ने मलखंभ, जिम्नास्टिक, योग, पीटी डिस्प्ले और बैंड प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 44 खिलाड़ियों की टीम द्वारा मलखंभ का हैरतअंगेज प्रदर्शन, जिम्नास्टों की चुस्ती, योग टीम द्वारा ‘स्वस्थ भारत’ का संदेश और बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत धुनों ने पूरे माहौल को देशप्रेम से भर दिया।
UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवानों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि पीएसी बल का अनुशासन, शारीरिक दक्षता और राष्ट्रभक्ति ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने ‘वंदे मातरम’ की धुन का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह गीत आज़ादी के समय युवाओं में जोश भरने का कार्य करता था और आज भी राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करता है। सीएम ने पीएसी बैंड द्वारा देशभर में राष्ट्रप्रेम जगाने की पहल को सराहनीय बताते हुए जवानों का उत्साहवर्धन किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






