
UP News
UP News : गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। सुबह उन्होंने गौसेवा की और जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। शाम को गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में उन्होंने मंदिर परिसर के श्री दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की और मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की।
UP News : सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भक्ति व्यक्त करते हुए लिखा, “जगज्जननी मां दुर्गा की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर आज गोरखनाथ मंदिर में श्री दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की। मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना और आरती के साथ विश्व शांति, सद्भाव और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मां भगवती का आशीर्वाद चराचर जगत पर बना रहे। जय मां भगवती!”
UP News : इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही कतार में लगे रहे। सीएम योगी ने भक्तों के साथ मिलकर मां दुर्गा की आरती की और प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की। गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।