UP News
UP News : लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आज चौथा दीक्षांत समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 309 विद्यार्थियों को उपाधियां और 21 मेधावियों को स्वर्ण, रजत, कांस्य एवं विशेष स्मृति पदक प्रदान किए गए। समारोह में 24 पीएचडी डिग्रियां भी दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।
UP News : समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “यह क्षण प्रत्येक स्नातक के लिए गौरव का अवसर है।” उन्होंने कहा कि भारत की न्यायिक व्यवस्था जितनी सशक्त होगी, देश में सुशासन का लक्ष्य उतनी ही तेजी से साकार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “सुशासन वही है, जिसे प्राचीन काल में रामराज्य कहा गया था, और आज उसी दिशा में हम निरंतर अग्रसर हैं।”
UP News : मुख्य अतिथि सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी केस में जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण ‘न्याय’ होता है। उन्होंने नए विधि स्नातकों को सलाह दी कि वे हमेशा आत्ममंथन करते रहें और अपने कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा, “मैंने भी कभी अतिआत्मविश्वास के कारण एक केस हार दिया था, तब से मैंने अपने अनुभव नोटबुक में दर्ज करना शुरू किया।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे आत्मविश्वास रखें, परंतु अति आत्मविश्वास से हमेशा दूर रहें।
UP News : इस अवसर पर जस्टिस विक्रमनाथ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “खूब मेहनत कीजिए, ईमानदारी से काम कीजिए और खुश रहिए, इन तीन बातों को जीवन में अपनाएंगे तो सफलता निश्चित है।”
UP News : विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमरपाल सिंह, न्यायमूर्ति अरुण भंसाली, विधायक राजेश्वर सिंह, और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित रहे।
UP News : विशेष स्वर्ण पदक विजेता छात्र-छात्राएं:
- प्रदीप कुमार अग्रवाल को स्वर्ण यति गोल्ड
- मुस्कान शुक्ला को न्यायमूर्ति ओपी प्रधान मेमोरियल गोल्ड
- दर्शिका पांडेय को पद्मावती मोहनलाल गोल्ड और वीरेंद्र भाटिया गोल्ड
- धीरज दिवाकर को एम्बिशन लॉ इंस्टीट्यूट गोल्ड
- अभ्युदय प्रताप को केके लूथरा मेमोरियल एडवोकेसी गोल्ड
UP News : कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां विश्वविद्यालय प्रांगण में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों ने इस गौरवशाली पल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






