UP News : गल्ला मंडी और दवा मार्केट में भीषण आग, 150 से ज्यादा दुकानें और गोदाम जलकर खाक
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
UP News : गल्ला मंडी और दवा मार्केट में भीषण आग, 150 से ज्यादा दुकानें और गोदाम जलकर खाक
UP News : कानपुर: मंगलवार को कानपुर शहर में दो बड़े हादसों ने हड़कंप मचा दिया। कलक्टरगंज गल्ला मंडी और बिरहाना रोड दवा मार्केट में भीषण आग लगने से लगभग 150 दुकानें और गोदाम जलकर राख हो गए। आग लगने की घटनाओं में शॉर्ट सर्किट को प्राथमिक कारण बताया जा रहा है। गल्ला मंडी में लगी आग के चलते पांच-छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
UP News : कलक्टरगंज गल्ला मंडी में सुबह अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे 50 से अधिक दुकानें और गोदाम जलकर राख हो गए। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, आग का कारण एक ई-रिक्शा के चार्जिंग के दौरान हुआ शॉर्ट सर्किट था। आग ने तेजी से रुई के गोदाम और तेल के ड्रमों तक फैलते हुए स्थिति को भयावह बना दिया।
UP News : सिलेंडर और तेल के ड्रमों में हुए विस्फोटों ने आग को और भी भड़काया, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा सकीं, लेकिन रुई के गोदाम में लगी आग को बुझाने में काफी समय लगा। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है, हालांकि इसका सही आंकलन अभी बाकी है।
UP News : वहीं, उसी दिन सुबह बिरहाना रोड स्थित चंद्र प्रकाश मार्केट में भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग ने आसपास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे क्षेत्र को धुएं से भर दिया। इस मामले में भी दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर स्टेशनों से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस आग में किसी भी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान भारी था।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

