
UP News
UP News : बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रेलवे पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना जीआरपी बरेली जंक्शन की टीम ने को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के अंतिम छोर से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दुर्वेश कुमार, निवासी ग्राम मिलक जैदपुर, थाना विशारतगंज, जनपद बरेली के रूप में हुई है।
UP News : पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 575 ग्राम अवैध अफीम बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई नशा तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। गिरफ्तारी के बाद थाना जीआरपी बरेली जंक्शन पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।