UP News : मेरठ। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील सदर में एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने फिल्मी अंदाज में पाउडर लगे नोटों से जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा।
UP News : बता दें कि पल्लवपुरम निवासी लेखपाल ऋषभ चौहान ने जागृति विहार निवासी सोनू नामक महिला से जमीन के दाखिल-खारिज के लिए 20,000 रिश्वत मांगी थी। मोलभाव के बाद 5,000 में सौदा तय हुआ। महिला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाई। सोमवार दोपहर महिला को तहसील के कमरा नंबर 22 में बुलाया गया।
UP News : टीम ने उसे फिनॉलफथेलिन पाउडर लगे नोट देकर भेजा और खुद किसान बनकर आसपास निगरानी करने लगी। जैसे ही लेखपाल ने नोट लिए, टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद टीम ने आरोपी के हाथ केमिकल से धुलवाए, जो तुरंत गुलाबी रंग में बदल गए। जिससे रिश्वत लेने के सबूत पक्के हो गए। आरोपी को सदर थाने ले जाया गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
UP News : घटना की खबर फैलते ही कई लेखपाल सदर थाने पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें चेतावनी दी कि “भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” एंटी करप्शन इंस्पेक्टर दुर्गेश ने बताया, “चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल ऋषभ चौहान को गिरफ्तार किया गया है। रकम बरामद कर ली गई है, आगे की कार्रवाई जारी है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				




